![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200920-WA0005.jpg)
बिलासपुर/बेलतरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन के उपलक्ष मे भारतीय जनता पार्टी जिला एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बेलतरा विधायक मा, रजनीश कुमार सिंह जी के मार्गदर्शन पर बेलतरा ग्रामीण मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद कश्यप जी के नेतृत्व में इस सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया एवं इस वर्ष चूंकि कोरोना काल चल रहा है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया क्रम सह ग्राम शीश , कोरबी-बॉका , धौरामुडा, भाड़ी ,कडरी, कर्रा ,बेलतरा, रामपुर, नेवसा,सलखा,मटियारी ,भरवीडीह ,गढवट ,खैरखुंडी, सरवन देवरी सहित पुरे मंडल के 71 बूथ में कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाया गया !
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200920-WA0007-1024x1024.jpg)
ग्राम-लखराम, ग्राम- कडरी, ग्राम- चौराहा देवरी एवं ग्राम-अकलतरी मे स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग न करने का शपथ लिया गया इसी तारतम्य मे ग्राम- सेलर की गुड़ी चौक मे स्वच्छता का कार्यक्रम, ग्राम खैरा (ड) के अम्बेडकर चौक मे स्वच्छता का कार्यक्रम, ग्राम बाम्हू के बाजार चौक मे स्वच्छता अभियान चलाया गया व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया,
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200920-WA0006-1024x768.jpg)
इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत बिल्हा की उपाध्यक्ष विक्रम सिंह जी भाजपा के जिला मंत्री अवधेश अग्रवाल जी जिला कार्यसमिति सदस्य शंकर दयाल शुक्ला जी, महामंत्री द्वय योगेश दुबे , गंगा प्रसाद साहू , राघवेंद्र जयसवाल , लक्ष्मी जयसवाल , भूपेंद्र यादव , श्रीकांत दुबे ,मनीराम ध्रुव ,जनक ठाकुर ,लक्ष्मी यादव ,सूरज देवांगन ,रुखमणी साहू सरपंच प्रतिनिधि मनोज पटेल , उपसरपंच नरेंद्र यादव , गुड्डा कश्यप, सरपंच श्रीमती कुसुमलतामणि लक्ष्मी कश्यप , लक्ष्मी सूर्यवंशी , सरपंच नन्हैया सूर्यवंशी , उपसरपंच मणि दास मानिकपुरी , दिलीप खैरवार , विजय शर्मा, सरपंच सुमित्रा लक्ष्मी कैवत्य , सरपंच अरुण कश्यप ,राजा यादव बुद्धेश्वर कश्यप ,सरपंच भरत कश्यप , शशि भूषण काशी ,देवेंद्र पांडे , मीनू वर्मा ,प्रदीप मोहिते , संदीप जयसवाल , सोनू धीवर, मेलऊराम देवांगन , सुरेंद्र दुबे , राजु ठाकुर ,संजय सूर्यवंशी ,आशीष पटेल, उपसरपंच जनार्दन कश्यप , शकुंतला काछी , भागवत यादव , आशुतोष मानिकपुरी विक्की श्रीवास ,सरपंच प्रतिनिधि पप्पू यादव , तनेन्द्र कुमार , पियूष सोनी ,राजू ठाकुर, लक्ष्मी प्रधान, विशेश्वर श्रीवास, संजय मोहिते, मुकेश कश्यप, अनिल देवांगन, श्यामवंत कश्यप , कृष्ण कुमार यादव, अजय वर्मा ,पप्पू ठाकुर कृष्णा यादव , महेंद्र यादव जी सहित ग्रामीण मंडल कार्यकर्ता उपस्थित थे !!
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200817_180832.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)