भाजपा नेता दिव्यांश पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज , दहेज में कार व पांच लाख रूपए मांगने का आरोप

कोरबा { सेन्ट्रल छत्तीसगढ़} :- पूर्व संयोजक एवं हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता युवा भाजपा नेता दिव्यांश अग्निहोत्री पर दहेज प्रताड़ना एवं मारपीट का अपराध दर्ज किया गया है । दिव्यांश के पिता सीएसईबी कर्मचारी एवं माता सलोरा में शिक्षाकर्मी हैं ।उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है ।


रामपुर चौकी क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति व सास-ससुर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। निधि अग्रवाल ने पति दिव्यांश अग्निहोत्री, सास प्रतिमा अग्निहोत्री एवं ससुर दयालशरण अग्निहोत्री पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला आईटी कॉलेज में पार्ट टाइम प्रोफेसर है। उसकी शादी 11 नवंबर 2019 को अन्नपूर्णा विहार एचटीपीएस कालोनी जैलगांव निवासी दिव्यांग के साथ हुआ था। महिला का कहना है कि शादी के समय यथाशक्ति सामान ससुरालियों को दिया गया था। इसके बाद भी ससुराली नई कार व 5 लाख रुपए दहेज में नहीं लाई हो कहते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। उसने पिता प्रमोद अग्रवाल को यह बात बताई थी। साथ ही दहेज की मांग को लेकर ससुराली उसके साथ मारपीट करने लगे। मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ धारा 498 अ, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।