भाजपा की पूर्व पार्षद रह चुकीं श्रीमती राधिका डिक्सेना वार्ड नं 6 से निर्दलीय प्रत्याशी बन कर भाजपा व कांग्रेस पार्टी के प्रात्यशियों को देंगी कड़ी टक्कर

निर्दलीय प्रत्याशी राधिका डिक्सेना

डेस्क कोरबा:- नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन भरने का दौर समाप्त होते ही वार्डों के प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत के लिए लोगों से जनसंपर्क साधना प्रारम्भ कर दिया है। कटघोरा के वार्ड नं 6 राजीव नगर में पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की पार्षद रह चुकी श्री मति राधिका डिक्सेना ने इस बार अपने वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने जा रहीं है। दरअसल इस बार भाजपा की गुटबाज़ी की वजह से पिछली बार भाजपा से जीत दर्ज करा चुकीं राधिका डिक्सेना को इसका शिकार होना पड़ा। और वे अपने पिछले कार्यकाल तथा जनता में अपनी पसंद को देखते हुए निर्दलीय प्रत्याशी बन कर जनता की सेवा करने का फैसला किया है। ठीक इनके विपक्ष में कांग्रेस से राज जायसवाल भाजपा से मुरली साहू सीधे इनके सामने हैं, राधिका डिक्सेना अपनी एक अच्छी पहचान लोगों में बना रखी हैं। वार्ड में इनके कार्यकाल में अनेक विकास कार्य किये गए तथा लोगों की समस्याओं को सुनते ही उनका तत्काल निराकरण करना उनकी पहली प्राथमिकता रहती थी। जिससे इनकी लोकप्रियता वार्ड वासियों में बनी हुई है। तथा वार्ड में नारी शक्ति को बढ़ावा देते हुए महिलाओं को आगे बढ़कर उनके कार्यों में सहयोग करती चली आ रहीं हैं उनकी इस लोकप्रियता की वजह से वार्ड नं 6 से राधिका डिक्सेना को पुनः पार्षद चुन सकती है जनता…