भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने किसानों की समस्या को लेकर सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र, उन्होंने किसानों की समस्या को लेकर रखी अपनी मांग..

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा: छत्तीसगढ़ के किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. पूनम चंद्राकर ने सीएम भूपेश को पत्र लिखकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया है. साथ ही निराकरण की भी मांग की है.

Poonam Chandrakar wrote a letter to CM Bhupesh Baghel about the problem of farmers

पत्र की कॉपी


किसानों की प्रमुख मांगें

  • धान खरीदी की मात्रा 20 क्विंटल की जाए.
  • धान खरीदी 15 नवंबर से की जाए.
  • समितियों में टोकन और धान खरीदी पर कोई लिमिट न लगाई जाए.
  • धान खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक कांटा-तराजू से धान खरीदी की जाए और बारदाने समय पर उपलब्ध कराएं जाएं.
  • मक्का और दलहन तिलहन की फसलों को सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था की जाए.
  • अटल ज्योति योजना में विद्युत कटौती समाप्त की जाए और लो वोल्टेज की समस्या दूर की जाए.
  • चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार सभी किसानों का कर्जा माफ होना था, लेकिन ग्रामीण और राष्ट्रीय कृत बैंकों से लिया गया कृषि ऋण माफ नहीं हुआ है.
  • सरकार घोषणा पत्र में अपने किये वादे को पूरा करें और दो वर्षों का बोनस शीघ्र दिया जाए.
  • गोधन न्याय योजना के अन्तर्गत गोठान निर्माण और चारागाह का संरक्षण, गोबर खरीदी सभी गांवों में की जाए.
  • गोबर का मूल्य 5 रुपए किलो और गोमूत्र 10 रुपए लीटर की दर से खरीदा जाए, जिससे की गो संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा.
  • नकली कृषि खाद, दवाई और घटिया बीज के कारण किसानों को आर्थिक हानि हो रही है, कृषि लागत बढ़ गई है.
  • खाद, बीज और दवाई निर्माताओं पर रोक लगाने के साथ ही दोषियों को दंडित किया जाए.
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जिन किसानों को प्राप्त नहीं हो रही है, शिविर लगाकर उनका पंजीयन किया जाए और राजीव गांधी न्याय योजना में अंतर की राशि एकमुश्त प्रदान किया जाए.
  • रबी फसल के दलहन तिलहन की क्षति हुई है, उसे आर.सी.बी. 6:4 के अंतर्गत दिया जाए. इस वर्ष अतिवृष्टि की स्थिति में जो फसल क्षति हुई है, उसकी क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया जाए.
  • गिरदावरी के अंतर्गत किसानों की खेत का रकबा कम किया जा रहा, उस पर रोक लगाई जाए.

    किसान मोर्चा ने सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है. उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि उपरोक्त मांगों को अतिशीघ्र पूर्ण करने की कृपा करें.