कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- नगर पंचायत पाली अंतर्गत नया बस स्टैंड अटल व्यावसायिक परिसर में भारतीय जनता पार्टी पालीतानाखार विधानसभा छेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक रामदयाल उइके व देवेंद्र पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उइके अपने भाजपा पुराने कार्यकर्ताओ व समर्थकों को उपस्थित देखकर पूर्व विधायक ने सबको गले से लगाया उन्होंने कहा चुनाव में भूलचूक हुई इसके लिए आप सभी से मै क्षमा चाहता हूं बीजेपी के बीच जारी खींचतान के बीच आज ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर किसी की आंखों को विश्वास नहीं हो रहा दरअसल पूर्व विधायक रामदयाल उईके ने भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया जो अपने आप में आश्चर्य चकित करने वाली बात है आगे कहा छगडे को छोडकर आपस में मिलकर पाली तानाखार को विकसित कराने व करने का सलाह दिया।उन्होंने कार्यकर्ताओं को और क्षेत्र के आम जनताओ की समस्याओं का समाधान करने के लिए यह क्षेत्रीय कार्यालय ओपनिंग किया है आगे कहा कोई भी विभाग की अधिकारी कर्मचारी आपकी समस्या समाधान नहीं करते हैं तो आप कार्यालय पहुंचकर बेझिझक शिकायत दर्ज कर सकते हैं,यह जिम्मेंवारी लेते हुए विधायक ने कहा कि सब लोगों को एक साथ लेकर चलना है क्योंकि जो मालिक होते उनके ऊपर काफी दायित्व है।विधानसभा चुनाव में आंतरिक गुटबाजी भाजपा के लिए पतन का कारण बना इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है.इससे हमें बहुत कुछ सीख मिला है । पेयजल आपूर्ति को लेकर विभाग की लापरवाह कार्यशैली किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने के लिए विभाग मुस्तैदी से कार्य करे।प्रशासन के अधिकारियों को दो टूक कह दिया है कि भाजपा की सरकार आ गई है,अब पाई-पाई की जांच होगी.ग्राम पंचायतों के खातों में डाका डालने वाले जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की सरकार से मांग की जायेगी.और आने वाले समय में अनुसांगिक संगठक कार्यकर्ता निर्माण करेगें
गांव गांव में आर एस एस की शाखाएं लगाने की तैयारी होगी,विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल, वन बंधु परिषद एकल विद्यालय,संस्कार भारती,मजदूर संघ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,दुर्गा वाहनी,आदि संघगठनों की 30 हजार कार्यकर्ता निर्माण किया जवेगा
इस अवसर पर कौशल सिंह राज,शिव सिंह चौहान,नंदलाल नवलानी,ज्ञान सिंह राजपाल,भैया लाल जायसवाल,प्रयाग नारायण शांडिल्य,रूपविलास गोस्वामी,रामविलास,अशोक श्रीवास्तव,गणेश टंडिया,मुकेश श्रीवास्तव,मंगल छाबड़ा,शिव ताम्रकार,जयपाल,संतोष यादव,सुभाष जगत,अगरदास,विपिन कौशिक, गुहाराम,सीताराम,संजू जायसवाल,लाला श्रीवास्तव,चित्रभवन श्याम,गुलशन जगत,सन्नी,बसंत गुप्ता,सुधराम अगरिया,गंभीर श्याम,किताब पैकरा,बलदेव सिंह,लल्लू पटेल,मनोज श्रीवास्तव,संतोष श्रीवास,राजू श्रीवास,रविंद्र महंत,तिरीथ निषाद,सावित्री श्रीवास,समेत समस्त भाजपा व युवा मोर्चा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहें