![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/11/Screenshot_2020-11-05-11-57-04-29-1024x553.jpg)
बेंगलुरु (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : भाजपा कार्यकर्ता योगेश गौड़ा मर्डर केस में सीबीआई ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी को धारवाड़ स्थित उनके घर से हिरासत में लिया है. विनय कुलकर्णी से इस मामले को लेकर धारवाड़ पुलिस थाने में पूछताछ चल रही है.
बता दें कि भाजपा तालुक पंचायत सदस्य की 15 जून 2016 को जिम के बाहर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच सीबीआई ने सितंबर में शुरू की थी. सितंबर 2016 में स्थानीय पुलिस ने हत्या में उनकी कथित भूमिका के लिए धारवाड़ के सभी निवासियों और छह लोगों को आरोप पत्र सौंपा था.
जांच में सीबीआई ने आठ आरोपी को गिरफ्तार किया था. इनमें से सात फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं जबकि एक जमानत पर बाहर है.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)