कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- छत्तीसगढ़ प्रांत युवा ठेठवार समाज के तत्वाधान में संपन्न प्रांतीय अध्यक्ष पद का निर्वाचन राज्य मुख्यालय राजिम में आज दिनांक 26 सितम्बर 2021 को संपन्न हुआ ज्ञातव्य हो कि क प्रांति युवा ठेठवार महासभा के पदाधिकारियों का चुनाव इस बार प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के अंतर्गत संपन्न हुआ महासभा स्थापना से ही पदाधिकारियों का अब तक चयन आपसी सहमति से होता रहा है पहली मर्तबा समाजिक पदाधिकारियों का चुनाव प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के द्वारा संपन्न हुआ जो अपने आप में एक आदर्श समाजिक संगठन संरचना के लिए पूरे समाज को प्रेरणा देती है प्रांती में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जिले के समस्त 27जिला से युवा मतदाता आज राजिम पहुंचे हुए थे कोरबा जिला के कटघोरा मंडल के महामंत्री महावीर यादव भी अपनी पूरी समाज टीम के साथ इस प्रांत युवा प्रकोष्ठ के रेड निर्वाचन में अपने समर्थित प्रत्याशि को विजय दिलाने के लिए पहुंचे हुए थे मंडल महामंत्री के साथ एवं उनकी अगुवाई में निकटवर्ती जिला जांजगीर चांपा एवं बिलासपुर के भी युवा मतदाता आज राजीम पहुंचे चुनाव परिणाम आने के बाद निर्वाचित प्रांत अध्यक्ष युवा ठेठवार महासभा समाज श्री परमानंद यादव ने मंडल महामंत्री श्री महावीर यादव का विशेष आभार प्रकट किया महावीर यादव ने अपने समर्थित प्रत्याशी परमानंद यादव को विजय दिलाने के लिए खासी रणनीति तैयार की थी एवं उनके कुशल चुनावी अनुभव से इस सामाजिक चुनावी समर में परम आनंद भाई को विजय हासिल करने में कुछ खास दिक्कत नहीं हुई महावीर यादव का विशेष आभार व्यक्त करते हुए प्रांत अध्यक्ष श्री परमानंद यादव ने अपने जीत का श्रेय महावीर यादव एवं उनके अगवाई में आए बिलासपुर संभाग के समस्त जिलों के युवा मतदाताओं को दिया निश्चित ही मंडल महामंत्री का पद चुनावी लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण और प्रासंगिक है सामाजिक बंधुओं को चुनावी कुशलता और रणनीति का परिपथ को ज्ञान नहीं होता इसीलिए प्रांत अध्यक्ष निर्वाचित निर्वाचित अध्यक्ष ने महावीर यादव का विशेष आभार प्रकट करते हुए अपनी जीत का श्रेय उनके कुशल चुनावी कौशल एवं अमोग रणनीति के साथ-साथ उनके साथ आए हुए बिलासपुर संभाग के समस्त युवा मतदाताओं को श्रेय दिया ।