भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित सेल्फ आइसोलेट हुए..

नई दिल्ली (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को ट्वीट कर कहा, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं.भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमितभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमितबीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा, मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.नड्डा के संक्रमण की खबर सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी प्रार्थानाएं नड्डा और उनके परिजनों के साथ हैं.naddaनड्डा के कोरोना संक्रमित होने के बाद ममता बनर्जी का ट्वीटबता दें कि इससे पहले भी कई दिग्गजों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आ चुकी हैं. गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमण के कारण कुछ दिनों तक अस्पताल में रहे थे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुई थीं.यह भी पढ़ें: कोरोना ने पूर्व क्रिकेटर समेत कई दिग्गजों की ली जान, सितारे भी प्रभावितइसके अलावा कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. दर्जनभर से अधिक नेताओं की कोरोना संक्रमण के कारण मौत भी हो चुकी है.