कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)दिलीप नेताम:-चाकाबुड़ा ग्राम पंचायत जवाली में ब्लाक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 13 फरवरी से रखा गया है। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 10551 व शील्ड व द्वितीय पुरुस्कार 5151रुपये व शील्ड रखा गया।प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 851 रुपये रखा गया है।प्रतियोगिता में 18 टीम को ही प्रवेश दिया जाएगा। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच ₹501 व शील्ड साहू ट्रेडर्स जवाली की ओर से दिया जाएगा। मैन ऑफ द सीरीज मोबाईल व सिम बंटी मोबाइल जवाली, बेस्ट कीपर को ₹201 तोरण साहू जनरल स्टोर के द्वारा दिया जाएगा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम कंवर विधायक कटघोरा के रूप में उपस्थित होंगे विशिष्ट अतिथि श्रीमती शिव कला छत्रपाल सिंह कंवर जिला पंचायत अध्यक्ष कोरबा के रूप में उपस्थित होंगे श्रीमती लता कंवर जनपद अध्यक्ष कटघोरा के रूप में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संगीता कंवर सरपंच जवाली श्री वीरेंद्र कुमार पूर्व सरपंच जवाली के रूप में होंगे.. प्रत्येक मैच 8 ओवर का खेला जाएगा। मैच ट्रेट्रॉन बॉल से खेला जाएगा