![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:- ब्लाक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हरदीबाजार विधायक निवास में ब्लाक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार क्षेत्र के बुजुर्गों का सम्मान किया गया ,जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व आदि.मध्य क्षेत्र राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्मकंवर रहे,ब्लाक कांग्रेस कमेंटी हरदीबाजार के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में विधायक श्री कंवर ने उपस्थित लगभग 51 बुजुर्गों का साल,श्रीफल से भेंट किया और आशिर्वाद लिया । ब्लाक अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने कांग्रेस सरकार के दो वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर सरकार की उपल्ब्धियों गरीब ग्रामीण जनता के हितैषी कांग्रेश सरकार के बारे में कार्यकर्ता व उपस्थित जनों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही कटघोरा विधान सभा क्षेत्र में विधायक श्री कंवर के द्वारा जो विकास किया जा रहा है उसकी भूरी-भूरी प्रशांसा भी की । इस दौरान ब्लाक महामंत्री व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रह्रास राठौर,पाली जनपद के विधायक प्रतिनिधि भैय्या राम यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी दयाराम कंवर, रामशरण कंवर,सैय्यद कलाम,ब्लाक महामंत्री कौशल श्रीवास,विधायक प्रतिनिधि श्रवण कशयप,प्रताप राठौर,विकास सिंह,कमलेश कुर्रे,पूर्व सरपंच युवराज सिंह कंवर,उतरदा सरपंच ओंकार सिंह नेटी,गगन यादव,लक्ष्मी बंजारे,शरद गुप्ता,राकेश राज,छत्रभान राठौर,चंद्रिका प्रजापति,देव सिंह गौटिया,मदनमोहन बेचूं कंवर,दशहरिया महराज,गंगा राम डिक्सेना, शुभम् शुक्ला,दीपक राजपूत,चित्रपाल श्रीवास,डाँ. श्रीवास,सुधवा सिंह चौहान,मुरली रामशरण कंवर,घासी राम नायक सहित अन्य ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित थे,मंच का सफल संचालन ब्लाक सचिव रमेश अहिर ने किया ।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)