![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/05/1001494771.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह: कोरबा बिलासपुर मुख्य मार्ग पर दर्री की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार CG 12 AN 4455 में हसदेव बराज ध्यानचंद चौक रूमगरा के समीप चलती कार में आग लग गई और कर देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई कार को जलती देख आसपास के राहगीर वहां इकट्ठे हो गए हालांकि अभी किसी भी प्रकार की अनहोनी की जानकारी नहीं मिली है बताया जा रहा है कि कार में आग लगते ही कार में बैठे पिता, पुत्र तत्काल कार से उतर गए थे।जानकारी के अनुसार सरदार वल्लभभाई पटेल नगर के निवासी संजीव जायसवाल जो कि कोरबा की ओर जा रहे थे कि अचानक ध्यानचंद चौक में उनकी कर में आग लग गई और आग लगाते देखा कर में बैठे पिता और पुत्र तत्काल कर से उतरे और दूर भाग गए।कार में आग लगने की सूचना मिलते ही सीएसईबी एवं व बालकों की अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंच गया आग में काबू पाया।कार में आग लगने की सूचना मिलते ही दरीं पुलिस तत्काल पहुंच गई है। जांच के उपरांत ही पता चलेगा की कार में आग कैसे लगी।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)