![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200707-WA0012-1024x473.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अजय राय :- हसदेव ताप विधुत्त संयत्र की महिला कर्मचारी हुयी कोरोना पॉजिटिव। छत्तीसगढ़ राज्य विधुत्त उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम के मानव संसाधन विभाग में बतौर कार्यालय सहायक के पद पर कार्यरत है महिला कर्मचारी। गौरतलब है कि हाल ही में संक्रमित हुए एक ठेका श्रमिक के द्वारा विधुत्त कंपनी कई कार्यालयों का दौरा किया गया था। विधुत्त कंपनी प्रबंधन की लापरवाही का नतीज़ा। कंपनी प्रबंधन ने किसी प्रकार से कार्यालयों को सेनेटाइज नही किया गया था।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)