ब्रेकिंग कोरबा: जिले की गिट्टी बगैर रॉयल्टी के खपाई जा रही दूसरे जिलों में.. रॉयल्टी तो है मगर दिन तारीख नहीं.. पकड़े गए 3 हाइवा गिट्टी.. कोरबी पुलिस जुटी जांच में.

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : अवैध खनिज परिवहन के मामले में पुलिस प्रशासन के सड़कों पर उतरने के बाद साफ तौर पर माइनिंग विभाग कटघरे में आ गया है। फर्जी रॉयल्टी से गिट्टी का कारोबार चल रहा है लेकिन सही रॉयल्टी किसी डंपर चालक के पास नहीं मिल रही। चोटिया से चिरमिरी रास्ते कोरबी चौकी के पास जब पुलिस प्रशासन के अधिकारी चेकिंग करते हैं तो अवैध उत्खनन व परिवहन की पोल खुलती है। हैरत की बात है जो विभाग जांच व कार्रवाई का एक्सपर्ट है उसे कुछ न पता हो ? रेत से ज्यादा गिट्टी में खेल हो रहा है। बिना रॉयल्टी के साथ-साथ ओवरलोड ढुलाई जारी है। जिनके पास रॉयल्टी मिलती भी है तो उनमें न दिन तारीख लिखा होता है ओर न ही किस जगह से गिट्टी लाई जा रही है, प्रशासन समझ चुका है कि गिट्टी-रेत के कारोबार में बड़ा घपला है,

सभी गाड़िया मिली ओवरलोड

आज दोपहर पसान थाना क्षेत्र के कौरवी चौकी पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर चेकिंग की गई, जिसमें अवैध गिट्टी और बिना रॉयल्टी के गिट्टी ले जाते 3 हाइवा को पकड़ा। पुलिस की जांच में ट्रेलर ड्राइवरों के पास रॉयल्टी पर्ची नहीं मिली। एक ड्राइवर के पास रॉयल्टी पर्ची थी लेकिन उसमें दिन तारीख अंकित नहीं था। इस गिट्टी को पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के तनेरा ग्राम से सुनील अग्रवाल के नाम से क्रेशर खदान से लाया जा रहा था। बतादें की ग्राम पंचायत तनेरा में सुनील अग्रवाल को क्रेशर खदान आबंटित हुआ है। कोरबा जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए गिट्टी प्रयोग के लिए यह खदान आबंटित है। लेकिन यहां की गिट्टी पड़ोस के अन्य जिलों में खपाई जा रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि जिले के खनिज संपदा की काला बाज़ारी बड़े ही जोरों पर चल रही है।

डंपर व ट्रकों में 18 टन माल का पालन नहीं किया जा रहा है। जिन वाहनों पर माल की रॉयल्टी मिलती भी है । कोरबी पुलिस की जांच में सभी ट्रैलर ओवरलोड पाए गए। कोरबी पुलिस ने आज अवैध गिट्टी ले जाते 3 हाइवा पर कार्यवाही की जो कोरिया जिले के सूरजपुर लेकर जा रहे थे। बतादें की पुलिस अभी इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।