कोरबा 20 अगस्त 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : शनिवार को कोरबा जिले के जूनियर क्लब में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में जिले भर के सभी स्कूलों के खिलाड़ी व बच्चों के अभिभावक भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के पांच वर्ग बनाएं हैं। 10 वर्ष से कम आयु वर्ग, 10-12 वर्ष, 12-14 वर्ष, 14-17 वर्ष व 17-20 वर्ष के खिलाड़ियों के बीच मैच खेले जाएंगे। जूनियर क्लब में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के विकास सिंह ( विक्की ) तथा विशिस्ट अतिथि बतौर राहुल सिंह उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वीतीय तथा तृतीय वर्ग के विजेता को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया जाएगा साथ हारे हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए सांत्वमा पुरुस्कार रखाग्या है जिसमें उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
युवा काँग्रेस नेता विकास सिंह ने कहा कि खेल से शरीर चुस्त रहने के साथ मानसिक तौर पर भी फुर्ती आती है, बच्चों ने खेल के जरिये स्वस्थ्य रहने का बड़ा सन्देश दिया है, खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्राम स्तर पर और अधिक प्रयास करने चाहिए प्रतिभाओं को विलेज से नेशनल लेबल तक अवसर मिल सकें । खेल प्रर्दशन पूरी शुचिता के साथ करे और हार-जीत की नही बल्कि खेल भावना को बनाये रखें। उन्होने कहा कि खेल से शरीर चुस्त रहने के साथ मानसिक तौर पर भी फुर्ती आती है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए हमें हर उस दिन को खोया हुआ समझना चाहिए जिस दिन हमने एक बार भी कोई खेल नही खेला हो। खेल में हार जीत होती रहती है। मगर हारने का कभी मलाल नही करें। हारने वालों का अपना रुतबा होता है, मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल नहीं थे।
इस मौके पर कमेटी मेम्बर रजत राठौर, आनंद चौहान, शिवम बारीक, प्रतीक पांडेय, राहुल साहू, ओम राजवाड़े, अनमोल सक्सेना , वरुण सोनी, पिंकू रंजन, चेतन बर्डे, आर्यन सक्सेना, राहुल सिंह सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।