बेमेतरा: वैक्सीनेशन में लापरवाही, पंचायत सचिव पर गिरी गाज .

बेमेतरा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): साजा जनपद पंचायत के लुक ग्राम पंचायत के सचिव को निलंबित कर दिया गया है. पंचायत सचिव पंचराम निषाद पर टीकाकरण में लापरवाही का आरोप है. पंचराम निषाद की देवकर टीकाकरण केंद्र में ड्यूटी लगाई गई थी. जहां से वो लापता था. पंचराम के अनुपस्थित होने की खबर जनपद पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत सीईओ को दी. जिसपर कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने सचिव पंचराम को निलंबित कर दिया गया है.

ड्यूटी से अनुपस्थित थे सचिव
सचिव पंचराम निषाद को अपने कार्य क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी दी गई थी. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र देवकर में अनुपस्थित रहने और मोबाइल के माध्यम से संपर्क नहीं होने पर सीईओ रीता यादव ने तत्काल प्रभाव से पंचराम को निलंबित कर दिया है.

हाथोडोब के सचिव को दिया अतिरिक्त प्रभार
लुक के सचिव पंचराम निषाद की लापरवाही के कारण अधिकतर गांव के लोग टीकाकरण से वंचित रह गए. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत साजा होगा. उनके स्थान पर हाथीडोब के सचिव को लुक गांव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है