बेमेतरा में 42 एंबुलेंस कर्मियों ने 2300 कोरना मरीजों को पहुँचाया अस्पताल…

बेमेतरा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): कोरोना की दूसरी लहर में एम्बुलेंस कर्मी देवदूत बनकर कोराना मरीजों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं. जिले में 42 एम्बुलेंस कर्मी अपनी जान से खेलकर संक्रमित मरीजों को अस्पताल तक पहुंचा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में अबतक 2300 कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचा चुके हैं. वहीं अबतक कोई भी एम्बुलेंस कर्मी कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है. जिले में ही बल्कि मरीजों को यदि राजधानी रेफर करना पड़े तो भी आपात वाहन किसी भी समय मरीजों को लेकर राजधानी जाते हैं.


टीम में 21 पायलट और 21 ईएमटी
स्वास्थ्य विभाग के संजीवनी एक्सप्रेस 108 के जिला प्रबंधक रूपेंद्र मिश्रा ने कहा कि जिले में 21 पायलट 21 ईएमटी हैं. जिनका अपना परिवार भी है. हालांकि ड्यूटी की खातिर सब कुछ छोड़कर दिन रात मरीजों की सेवा में वह तत्पर हैं. जिससे संबंधित मरीजों को जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके. रूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि ऐसे मरीजों को अस्पताल तक लाने में बहुत हिदायत बरतनी पड़ती है. ईएमटी पूरी तरह सुरक्षित रहकर संबंधित मरीज को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन भी लगाते हैं. वही प्राथमिकता के आधार पर तत्काल इलाज शुरू कर दिया जाता है.

42 ambulance personnel 2300 corona patients taken to hospital

एम्बुलेंस कर्मियों ने 2300 कोरोना मरीजों को पहुंचाया अस्पताल


बेमेतरा में कोरोना के 2260 एक्टिव मरीज
बेमेतरा में अबतक 18 हजार 584 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. जिसमें 16 हजार 45 कोरोना संक्रमित कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 2260 एक्टिव मरीज हैं. कोरोना संक्रमित 279 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में टीकाकरण जारी है. अबतक 1 लाख 22 हजार 415 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.