बेमेतरा में टीबी की जांच के लिए शिविर लगाया गया है. 8 दिनों में 800 मरीजों की टीबी जांच करने का लक्ष्य रखा गया हैं.

बेमेतरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : शहर के सिंघौरी वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी की जांच के लिए शिविर लगाया गया है. 8 दिनों में 800 मरीजों की टीबी जांच करने का लक्ष्य रखा गया हैं. चलित बस शिविर में अब तक 7 दिनों में 580 लोगों की टीबी जांच की जा चुकी है. जिसमें 3 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.

camp to check for TB in bemetara
टीबी जांच शिविर

केंद्र सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सिंघौरी वार्ड में चलित बस सेवा के माध्यम से टीबी की जांच के लिए शिविर लगाया गया है. जहां लोग बड़ी संख्या में टीबी की जांच के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं गुरुवार को शिविर का आठवां और अंतिम दिन हैं. शिविर में अब तक 580 लोगों की टीबी जांच की गई है.

3 मरीजों की पहचान

टीबी की जांच करने आए डॉ. अंशुमन चौधरी ने बताया कि टीबी की जांच के लिए बस में सारे सिस्टम लगे हुए हैं. जिससे जांच की प्रक्रिया पूरी की जाती है. डॉ अंशुमन चौधरी ने बताया कि भारत सरकार की ओर से टीबी के सर्वे के लिए शिविर लगाया गया है. जिसमें पूर्व में पाए गए मरीज और वर्तमान मरीज मिलाकर समुदाय में बचे केस की जानकारी जुटाई जा रही है. अभी 3 मरीजों की पहचान की गई जो पॉजिटिव पाए गए हैं.