बेमेतरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा शहर (Bemetara city)में लोग गंदा पानी (dirty water)पीने को मजबूर हैं. दरअसल, शहरवासियों को जल आवर्धन योजना(water augmentation scheme) के अन्तर्गत संचालित फिल्टर प्लांट बंद (operated filter plant closed) होने के कारण मीठा पानी (sweet water)महीनों से नहीं मिल रहा है. जिसके कारण नगरवासी खासा परेशान है. इतना ही नहीं, तकरीबन एक साल से यहां के लोग मीठे पानी से वंचित(deprived of water) हैं.
वाटर एटीएम में लग रही लंबी कतार
वहीं, बेमेतरा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (Bemetara Public Health Engineering Department)के द्वारा आवर्धन जल योजना (water augmentation scheme)के तहत शिवनाथ नदी(Shivnath River) के अमोरा घाट (Amora Ghat)से बेमेतरा शहर को फिल्टर पानी (filter water)देने की योजना है, जो लंबे अरसे से ठंडे बस्ते में नजर आ रही है. विभागीय लापरवाही (departmental negligence)का आलम यह है कि 10 महीनों से ठप पड़ी फिल्टर प्लांट के कारण जल आवर्धन योजना के तहत नगरवासियों को मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है और लोग परेशान नजर आ रहे हैं. इधर, फिल्टर प्लांट (filter plant)में आई खराबी को दूर करने का कोई खास प्रयास प्रशासन व अधिकारियों की ओर से भी नहीं की जा रही है.
पेयजल के लिए वाटर एटीएम में लग रही लंबी कतार
पानी की किल्लत के कारण नगवासी नगर के माता भद्रकाली मंदिर स्थित वाटर एटीएम नगर के कांग्रेस भवन स्थित वाटर एटीएम एवं नगर पालिका में मीठे पानी के लिए कतार लगाए नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर नगर में नल जल योजना के अंतर्गत मिलने वाली पानी सप्लाई सड़क निर्माण कार्य में टूट-फूट की वजह से 10 माह से बंद पड़ी है. जिस पर अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे. जिसके कारण लोगों को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पेयजल के लिए नगरवासी हो रहे परेशान
वहीं, पानी की कमी को झेल रहे नगरवासी जीतू शुक्ला और प्रतीक दुबे ने कहा कि कई महीनों से नगर के वार्डो में मीठा पानी सप्लाई ठप है. लोगों को लंबी दूरी तय कर पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है. पीने के पानी के लिए नगर में लोगो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मामले में कलेक्टर विलास संदीपन भोसकर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. पीएचई वालों से बातचीत किया गया है. जल्द ही पानी सप्लाई करने की कार्ययोजना बनाई जाएगी.साथ ही पानी की सप्लाई जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.