बेमेतरा: जिले में चेटुआ एनीकट में मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से मौत, जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण लगातार हो रहें हादसे..

बेमेतरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : जिले के एनीकट में लगातार हादसे हो रहे है. लोग शौक से नदी में नहाने और मछली पकड़ने एनीकट जा रहे है और हादसे का शिकार हो रहे है. बेमेतरा में शिवनाथ नदी के चेटुआ घाट के एनीकट में शुक्रवार को मछली पकड़ने गए पांच दोस्तों में एक की नदी में बहने से मौत हो गई है.

young-man-dies-after-drowning-in-chatua-anicut-of-bemetara

युवक की नदी में बहने से मौत

शिवनाथ नदी के चेटुआ एनीकट का पूरा मामला
बता दें पूरा मामला जिला मुख्यालय की बेरला रोड पर चेटुआ एनिकट का है, जहां पांच दोस्त मछली पकड़ने चेटुआ एनीकट पर गए हुए थे. इसी दौरान सभी नदी में बह गए, जिसमें चार तैरकर बाहर निकल गए हैं, वहीं एक की नदी में डूब जाने से मौत हो गई है. जिसे नदी से बाहर निकाला गया है और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया हैं. मृतक का नाम भूपेंद्र देवांगन है जो तिल्दा का निवासी बताया जा रहा है. मृतक अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने एनीकट गया हुआ था.

एनीकट में लगातार हो रहे हादसे

चेटुआ एनीकट

जिले में अब तक नदी में नहाने या एनीकट में डूबने से 31 लोगों की मौत हो चुकी हैं. जनवरी से अब तक एनीकट में डूबने से 6 लोगों की नदी में डूबने से मौत हुई है तो वहीं तालाब, एनीकट और नालों में डूबकर 25 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

लगातार हादसों के बाद भी नही लगा प्रतिबंध

चेटुआ एनीकट

लोग एनीकट में नहाने के दौरान लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं. जिसके बाद भी जिला प्रशासन की तरफ से अब तक कोई भी रोक के आदेश नहीं दिए गए हैं. वहीं लगातार ये देखा जा रहा है कि लोग नहाने या मछली पकड़ने से एनीकट या तालब पहुंच रहे हैं, और जान की परवाह किए बिना एनीकट से छलांग लगा रहे हैं. लगातार हो रहे हादसों के बाद भी प्रशासन की तरफ से न ही कोई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है और न ही सख्ती बरती जा रही हैं, जो परेशानी का सबब है.