बिलासपुर: सोशल मीडिया साइट पर बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील फोटो और वीडियो सामग्री अपलोड करने वाले आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार..

बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप की रिपोर्ट थाना सरकंडा को मिली, जिसमें सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो वीडियो सामग्री अपलोड करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई हेतु लेख किया गया था. जिसके बाद सरकंडा पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन कर गिरफ्तार किया.

3 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल पत्र के माध्यम से IP एड्रेस के आधार पर आरोपियों द्वारा अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड करना पाए जाने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं गिरफ्तार तीनों आरोपी ए एन तिवारी बंधवापारा, कृष्णा सूर्यवंशी बंधवापाा निवासी, राहुल सोनी चांटीडीह सरकंडा के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सरकंडा थाना में अलग-अलग 3 मामलों में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश शुरू की. जिसके बाद तीनों आरोपी पकड़े गए.

न्यायिक रिमांड पर भेजे गए तीनों आरोपी

पकड़ने के बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. जिसमें आरोपियों ने अपने-अपने मोबाइल फोन से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी संबंधी मटेरियल अपलोड करना स्वीकार किया. तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

इस पूरी कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी ललिता मेहर, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव प्रधान, आरक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक आशीष राठौर व तरुण केसरवानी की अहम भूमिका रही.