बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा: दिल्ली से अकलतरा अपने घर वापस आ रही एक महिला ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बच्चे को जन्म दिया.इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य अमला महिला और नवजात को सुरक्षित रेलवे अस्पताल पहुंचाया. जहां स्टाफ की कमी होने की वजह से महिला और नवजात को सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार रानी देवांगन सात महीने की गर्भ से थी. प्रसव का समय नजदीक आने पर पति प्रदीप देवांगन के साथ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में दिल्ली से वापस अपने घर अकलतरा लौट रही थीं. इस दौरान रास्ते में प्रसव पीड़ा का सामना करना पड़ा. जानकारी होने के बावजूद पूरे सफर में पति और आसपास बैठे यात्रियों के अलावा रेल प्रशासन ने इनकी कोई मदद नहीं की. जैसे-तैसे प्रसव पीड़ा झेलते-झेलते महिला बिलासपुर के करीब पहुंची.
रेलवे अस्पताल की लापरवाही आई सामने
बिलासपुर के पास महिला ने ट्रेन में ही नवजात को जन्म दिया. जानकारी मिलते ही बिलासपुर स्वास्थ्य अमला रेलवे स्टेशन पहुंचा. जहां उन्होंने मां और बच्चे को सुरक्षित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हे सिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रेलवे अस्पताल से सिम्स ले जाने के लिए महिला को कोई सुविधा नहीं दी गई. सुबह पत्नी और बच्चे को लेकर पति प्रदीप खुद सिम्स पहुंचे. तब जाकर सिम्स के डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया.
मां और नवजात दोनों स्वस्थ
बताया जा रहा है कि जिस तरह रेलवे अस्पताल की लापरवाही सामने आई है. यदि उन्हें मौके से सिम्स नहीं लाया जाता तो शायद नवजात और मां की जान पर भी बन आती. हालांकि अब सबकुछ ठीक है, मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं.