बिलासपुर में चोरी की बाइक से शौक पूरा करने वाले एक युवक को तोरवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 4 बाइक जब्त की है.

बिलासपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना शहर में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि युवक अलग-अलग बाइक चोरी कर अपना शौक पूरा करता था.

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से लगे सभी थाना क्षेत्रों में लगातार बाइक चोरी की वारदात सामने आ रही थी, जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसपर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया था.

अलग-अलग बाइक से घुमता था आरोपी

बताते हैं, तोरवा थाना में गुरुनानक चौक तोरवा के रहने वाले मानसेन्द्र हालदार ने 4 सितंबर 2020 को अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी पातासाजी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की वाहिद खान उर्फ बांके अलग-अलग बाइक से घूमते रहता है.

आरोपी के पास से 4 बाइक जब्त

सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसपर आरोपी ने पुलिस वालों को गुमराह करने की कोशिश की, हालांकि कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 4 बाइक को जब्त किया है. जब्त बाइक की कीमत करीब 1 लाख 5 हजार रुपये बताई जा रही है.

हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट…..।