बिलासपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : कई सालों का सपना आखिरकार पूरा होने जा रहा है. सोमवार को बिलासपुर के चकरभाठा स्थित बिलासा बाई एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने जा रही है. बिलासपुर से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट रवाना होगी. कार्यक्रम में केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सीएम भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे.
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, बिलासपुर सांसद अरुण साव समेत कई और गणमान्य लोग विमान सेवा के शुभारंभ के मौके पर मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम का विवरण
- हवाई अड्डा प्रांगण में शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा.
- सीएम दोपहर 2:45 पर ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़ेंगे.
- कलेक्टर सारांश मित्तर दोपहर 2:47 बजे तक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.
- राज्य सरकार की ओर से दोपहर 2:47 से 2:50 तक एक शार्ट वीडियो पेश किया जाएगा.
- 2:50 से 2:53 के बीच सांकेतिक रूप से फीता काटा जाएगा और दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा.
फ्लाइट की जानकारी
- पहली फ्लाइट (1520-1545) दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए दोपहर 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. उसके बाद दोपहर 3.45 मिनट पर बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस विमान दिल्ली लौटेगी.
- दूसरी फ्लाइट (1600-1630) दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी.
- नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को दो फ्लाइट संचालित होगी. फिलहाल एटीआर 72 एयरक्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.