बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने मंगलवार को चकरभाटा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों और संबंधित लोगों के जल्द से जल्द काम पूरा करने का आदेश दिया.

बिलासपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना : कलेक्टर सारांश मित्तर ने मंगलवार को चकरभाटा हवाई अड्डे का निरीक्षण किया. उन्होंने एयरपोर्ट के अधूरे कामों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. कलेक्टर ने हवाई अड्डे के टर्मिनल और रनवे में चल रहे काम का जायजा लिया. फिर हवाई अड्डे के चारों और बांउड्रीवाल में फेंसिग का निरीक्षण कर इसके विस्तार के लिए चल रहे काम की जानकारी भी ली. ठेकेदार को मौके पर बुलाकर निर्देशित किया कि फोर्स और मशीनरी लगाकर जल्द से जल्द काम को पूरा किया जाए.

कलेक्टर ने किया एयरपोर्ट का निरीक्षण

वर्तमान में चकरभाटा हवाई अड्डा की फेंसिग 2सी श्रेणी की है. जिसे 3सी श्रेणी के मुताबिक अपग्रेड किया जा रहा है. कलेक्टर ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिया. कलेक्टर ने रनवे के दोनों ओर ग्रेंडिग के बचे काम, जहां रनवे खत्म होता है वहां दोनो ओर रेशा का काम, नाली निर्माण के बचे काम को 20 अक्टूबर के पहले पूरा करने का निर्देश दिया है.

एयपोर्ट के डायरेक्टर समेत अधिकारी रहे मौजूद

कलेक्टर ने टर्मिनल के निर्माणधीन काम, जिसमें यात्रियों के आवागमन और प्रस्थान के लिए गेट निर्माण, बुकिंग काउंटर आदि शामिल है, इसके साथ ही सुरक्षा से जुड़े सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर के निरिक्षण के दौरान चकरभाटा हवाई अड्डे के डायरेक्टर एन.विरेन्द्र, अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उइके समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

लंबे समय से थी एयरपोर्ट की मांग

बिलासपुर से हवाई यात्रा की मांग को लेकर शहरवासी लंबे समय से मांग कर रहे हैं. अब संबंधित मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें शहर से उड़ान की सुविधा मिलेगी. इस मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने अलग-अलग जनहित याचिकाओं में फैसला सुनाते हुए याचिकाकर्ताओं के हक में फैसला भी सुनाया है.