बिजली समस्या नही सुधरी तो होगा आंदोलन, उमेश चंद्रा..



कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :- नगर पंचायत के वार्डों में विगत 1 वर्ष से से बिजली की विभिन्न समस्याएं बरकरार है। इसे लेकर कई बार स्थानीय विभाग को सूचित किया जा चुका है ।इसके बावजूद व्यवस्था में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ है। इसे लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा ने दो टूक शब्दों में कहा है कि यदि बिजली विभाग अव्यवस्थाओं को जल्द नहीं सुधारता है तो उसके खिलाफ f.i.r. करते हुए आंदोलन किया जाएगा।

नगर विकास में बाधक बन रहा है विद्युत विभाग


नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चंद्रा ने बताया कि विगत 1 वर्ष से नगर के वार्ड में बिजली की विभिन्न समस्याएं हैं। विद्युत विभाग द्वारा इसे सुधारने कार्य किया जा रहा है लेकिन निर्माण कार्य की एजेंसी के द्वारा पूरी बिजली सेवा को अस्त-व्यस्त कर दिया गया है। इस कारण नगर के कई विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वही आए दिन विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है ।विद्युत खंभे, झूलते लटकते तार, विद्युतीकरण सहित कई समस्याएं विद्यमान है। पाली के हाईवे मुख्य सड़क मार्ग का नवीनीकरण हुआ है इस यह कार्य भी विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण प्रभावित हुआ।नौसीखिये कर्मियों से विद्युत कार्य के कारण आये दिन फाल्ट जैसी समस्याएं सामने आ रही है वही नगर की स्ट्रीट लाइट भी विगत 6 माह से बंद है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चंद्रा ने बताया कि उनके द्वारा स्थानीय विद्युत अधिकारी श्री जोशी (जेई) को कई बार पत्र व्यवहार किया गया ,वहीं मौखिक में भी शिकायत दर्ज की गई।लेकिन इसे नजरअंदाज कर जेई श्रीजोशी मनमानी पूर्वक काम कर कमीशनखोरी में लिप्त हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चंद्रा ने इसे लेकर असंतोष एवं आक्रोश जताते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है और कहा कि यदि महाशिवरात्रि पर्व के पूर्व विद्युत विभाग अव्यवस्थाओं को सुधार नहीं करता है तो उनके खिलाफ f.i.r. कराई जाएगी। वहीं आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।