बिजली विभाग के संविदाकर्मियों का अनोखा प्रदर्शन..कफन ओढ़ कर किया प्रदर्शन.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
 छग राज्य संविदा विद्युत कर्मचारी संघ (CG State Contract Electricity Employees Union) के बैनर तले अनिश्चितकालीन आंदोलन के 16 वें दिन संविदा कर्मियों ने अनोखा प्रदर्शन किया. संविदा कर्मचारियों ने पॉवर कंपनी प्रबंधन और राज्य सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में कफन ओढ़कर प्रदर्शन किया . बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का कहना है कि कार्य क्षेत्र में विद्युतकर्मी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं तो उन्हे कफ़न भी नसीब नहीं होता. लिहाजा ऐसी स्थिति से सरकार को अवगत कराने के लिए प्रदर्शनकारियों ने कफन ओढ़कर प्रदर्शन किया. विद्युत संविदाकर्मियों की माने तो वो सोए हुए प्रबंधन और राज्य सरकार दोनों को नींद से जगाने की कोशिश कर रहे हैं.

पहले अर्धनग्न होकर कर चुके हैं प्रदर्शन : संविदाकर्मियों ने मंगलवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था. आपको बता दें कि 10 मार्च से संविदा कर्मी हड़ताल पर डटे हैं. राज्य में संविदा कर्मचारियों की संख्या लगभग 2500 है . ये सभी विद्युत पावर प्रबंधन और शासन को जगाने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं . बावजूद इसके प्रबंधन और सरकार ने अब तक कोई भी सुध नहीं ली है .आंदोलन के 13 वें दिन मंगलवार को बिजली विभाग में काम करने वाले प्रदेश भर के सैकड़ों संविदा कर्मचारियों ने अपने आधे कपड़े उतारकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया था. बुधवार को रैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे जिसे पुलिस ने रास्ते में रोक दिया था . शुक्रवार को संविदाकर्मियों ने राज्य सरकार और पावर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला और नारेबाजी भी थी ।

ये भी पढ़ें-

क्या हैं संविदाकर्मियों की मांगें : संविदा कर्मचारियों ने आंदोलन के पहले दिन जनता के बीच पहुंचकर भीख मांगा था. इसके बाद सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया . लेकिन फिर भी प्रबंधन और राज्य सरकार प्रदर्शन को लेकर खामोश है. ऐसे में विद्युत विभाग में काम करने वाले इन संविदा कर्मचारियों के पास अब किसी तरह का कोई और रास्ता नजर नहीं आ रहा. जिससे पावर कंपनी प्रबंधन और राज्य सरकार को कुंभकरणी नींद से जगाया जाए । आपको बता दें बिजली विभाग में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों की 2 सूत्रीय मांग है जिनमे रिक्त पदों पर कम्पनी में कार्यरत विद्युत संविदा कर्मियों को नियमित नियुक्ति देने और विद्युत दुर्घटनाओं में मृत संविदा कर्मियों के परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग की गई है.