बालक माध्यमिक विद्यालय हरदी बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस एवं पोषण आहार प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- शा. बालक उ. मा. वि. हरदी बाजार मे राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम तथा पोषण आहार प्रदर्शनी का बहुत ही गरिमामय आयोजन किया गया l जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कौशलेश देवांगन जी सेक्टर ऑफिसर्स समाज सेवी एवं शाला विकाश समिति के सदस्य रमेश अहीर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरसैन महंत, संतोष पोर्ते ,शिव यादव , पंचायत प्रतिनिधि गण तथा मुख्य वक्ता के रूप मे शा. उ. मा. वि. उतरदा के प्रभारी प्राचार्य जी. पी. लहरे एवं राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक राकेश टंडन उपस्थित रहे, टंडन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य कि विस्तार पूर्वक जानकारी दिए l साथ ही पोषण आहार मे खाद्य पदार्थो उपस्थित प्रोटीन विटामिन कार्बोहाइड्रेट एवं अन्य पोषक तत्वों की जानकारी दिए l श्री देवांगन द्वारा सतरंगी थाली के बारे मे जानकारी दी गई l स्वम सेवको द्वारा पोषण आहार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका सभी अतिथियों ने अवलोकन किया l समस्त कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य बी. एन. दिवाकर एवं कार्यक्रम अधिकारी एम. के. कश्यप के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ l जिसमे बिमला राठौर , एच. एन. भारद्वाज , सी. के. यादव, गायत्री राठौर, लक्ष्मी चंद्रा, श्रीमती माधुरी उपाध्याय , श्रीमती पाण्डेय एवं स्टाफ के सदस्यो ने सहयोग किया l