बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी टेलर में जा घुसी,112 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- मोगरा थाना अंतर्गत बिरकोना निवासी अस्थिर दास पिता गणेश दास उम्र 32 वर्ष अपने निजी काम को लेकर अपने ससुराल सराय सिंगार कोटवार अक्ति दास के यहां रात्रि को करीबन 9:30 बजे आ रहे थे इसी बीच पुलिस चौकी हरदी बाजार अंतर्गत ग्राम रनिया के नर्सरी के समीप सड़क किनारे ट्रेलर गाड़ी खड़ा हुआ था सामने से गाड़ी आते हुए आंख में लाइट पढ़ने की वजह से खड़ी ट्रेलर पर मोटरसाइकिल चालक अस्थिर दास खड़ी ट्राला में जा घुसा जहां मोटरसाइकिल चालक अस्थिर दास की सिर में गंभीर चोटें आई वही कुसमुंडा तरफ से अपने मोटरसाइकिल से पीछे-पीछे आ रहे पिंटू राठौर एवं विक्की जायसवाल ने घटना स्थिति को देखा तत्काल आसपास के लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने उस स्थान पर नहीं रुकी 112 को फोन कर तत्काल बुलाया गया 112 की मदद से हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पीड़ित को भर्ती भर्ती कराया गया , एवं दोनों दोस्त के द्वारा परिजनों को सूचित किया गया साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते ही डॉक्टर ए एन कवर के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए पीड़ित की स्थिति को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल रिफर किया गया जहां पर हरदी बाजार पुलिस चौकी में सूचना मिलते ही सहायक उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम उइके के द्वारा जांच करते हुए परिजनों से जानकारी ली एवं सड़क किनारे खड़ी अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी लेते हुए जांच में जुट गई है, ।।

हरदी बाजार से रलिया नर्सरी के बीच आए दिन खड़ी ट्रेलर भारी वाहन में मोटरसाइकिल चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं इस सड़क में लगभग 10 लोगों की जान चली गई है कुछ ही दिनों पूर्व रलिया के दो व्यक्ति एक्सीडेंट का शिकार हुआ था इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग के द्वारा बड़ी गाड़ी चालक ट्रेलर, ट्रकों के ऊपर कार्यवाही नही करते, इसी कारण भारी वाहन ट्रेलर चालक सड़क किनारे खड़ी कर रहे हैं ऐसे चालकों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह से जो भारी वाहन में जो दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं इसे रोका जा सके,