बांकीमोंगरा भाजपा मंडल मंत्री उदय शर्मा ने एसईसीएल प्रबंधन सुराकछार से क्षेत्र में सेनेटाइज़र का छिड़काव व फॉगिंग मशीन चलाने की मांग की, प्रबंधन को लिखा पत्र

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना बाकीमोगरा – :- नगर पालिक निगम, कोरबा बांकीमोंगरा क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल प्रबंधन सुराकछार  क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने भारतीय जनता पार्टी मंडल मंत्री उदय शर्मा ने प्रबंधन को पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेख है कि संपूर्ण विश्व आज कोरोना के चपेट में है,कोरबा जिले से अनेकों लोग मरकज में शामिल होने निजामुद्दीन गए थे, जिसमें गेवरा क्षेत्र के भी लोग शामिल है। बांकीमोंगरा कॉलोनी, शांति नगर, गजरा बस्ती, जंगल साइड, तथा एसईसीएल कॉलोनी में लोग निवास करते हैं। जहां महामारी संक्रमण के रोकथाम व बचाव के लिए बांकी मोंगरा वासियों जनप्रतिनिधि के मांग के अनुरूप सेनेटाइजर, फॉगिंग मशीन से धुआ , ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना आवश्यक है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए वार्डों में सेनेटाइजर का छिड़काव अति आवश्यक है। इस पर प्रबंधन को शीघ्र ही ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रबंधन को जल्द ही इस क्षेत्र में शीघ्र ही विचार कर तत्काल सेनेटाइजर का छिड़काव कराने तथा बाकीमोगरा क्षेत्रवासियों को शीघ्र ही सुविधा उपलब्ध कराने निवेदन किया है ।