कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- हरदी बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत बलौदा मार्ग हरदी रिसॉर्ट सराईसिंगार के समीप एक अज्ञात ट्रेलर ने जीटीपी कंपनी दीपका में काम कर रहे केशव जाटवर उम्र 36 वर्ष पिता स्व अभय राम जाटवर रोजाना की तरह अपने ग्राम छोहिया पारा से बुधवार को काम करने अपनी साइकिल से पहला सिप्ट में जीटीपी कंपनी ड्यूटी करने जा रहा था जो कि हरदी रिसॉर्ट के समीप अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आ गया जहां पर साइकल सहित केशव जाटवर जा गिरे वही मौका स्थान में केशव जाटवर की मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों ने मौका स्थान में पहुंचे मृतक की पत्नी उतरा बाई को गाड़ी में बैठा कर उसे घर भेज दिया गया और वही मृतक को हॉस्पिटल भेज दिया गया जिसे लेकर छोहियापारा के ग्रामीणों ने व उसके परिजनों ने उग्र आंदोलन करते हुए 7 घंटा चक्का जाम कर दिया गया है मौका स्थान पर तहसीलदार एसके पैकरा ,चौकी प्रभारी अभय सिंह बैस, दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह के समक्ष शासन की और से पीड़ित परिवार को 25000 की मुआवजा राशि दिया गया वही प्रभारी अभय सिंह बैस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अज्ञात गाड़ी को पकड़ कर कार्यवाही की जाएगी, तब कहीं जाकर चक्का जाम समाप्त हुई इस दौरान 7 घंटे तक राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा ,यह घटना सुबह लगभग 5:00 बजे की बताई जा रही है यह रोड खूनी रोड बन गई है आज से 13 दिन पूर्व भी इसी मार्ग में पेट्रोल पंप के समीप सराय सिंगार के पास एक युवक की ट्रेलर से एक्सीडेंट हो गया था, लोगो को इस रोड में निकलना मुश्किल हो गया है ट्रांसपोर्टर कंपनियों के द्वारा सड़क किनारे अपनी बड़ी-बड़ी टेलर को खड़ी कर देते हैं इससे भी एक वजह है जो दुर्घटना का कारण बना हुआ है पुलिस विभाग को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे खड़ी कर रहे ट्रेलर चालकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो।।