बलोदा बाजार (सेंट्रल छत्तीसगढ़): शहर में लगातार दूसरी बार पोर्नोग्राफिक वीडियो डाउनलोड कर शेयर करने मामला समाने आया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. भाटापारा के संत रविदास वार्ड और नयापारा से पोर्नोग्राफिक वीडियो डाउनलोड कर उसे सोशल मीडिया में अपलोड और कई ग्रुप में शेयर का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 67 बी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल जब्त किया गया है.
बलौदाबाजार में पोर्नोग्राफी से संबंधित केस बढ़े
भाटापारा क्षेत्र में लगातार पोर्नोग्राफी से संबंधित केस सामने आ रहे हैं. पोर्नोग्राफी के मामले में पुलिस ने संत रविदास वार्ड के अमर दास लहरे को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पोर्नोग्राफी के मामले में नयापारा वार्ड से रविंद्र ध्रुव पर भी कार्रवाई की गई है. भाटापारा थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि आरोपियों पर एनसीआरबी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. दोनों आरोपियों के मोबाइल पोर्न वीडियो से भरे पाए गए हैं. वे इन्हें विभिन्न ग्रुप में शेयर करते थे.
पोर्नोग्राफी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
भाटापारा थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि मोबाइल पर बच्चों से संबंधित पोर्न वीडियो देखने का मामला दर्ज किया गया था. आरोपी ने पोर्न वीडियो डाउनलोड करने बाद ग्रुप में शेयर किया था. इसकी माॅनिटरिंग दिल्ली एनसीआरबी करती है. एनसीआरबी के निर्देश पर भाटापारा के दो आरोपियों पर कार्रवाई की गई है. इससे पहले भी एक मामला सामने आ चुका है. दोनों मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.