बलौदा बाजार( सेंट्रल छत्तीसगढ़):- जिले के शिवनाथ और शिवराम जुड़वा भाई थे. अब उनकी कहानी पूरे जिले में गूंज रही है. दोनों भाइयों को लोग दैवीय अवतार मानते थे. लेकिन उनकी मौत से अब लोग दुखी है. शिवनाथ और शिवराम साहू जुड़वा भाई थे. जो एक शरीर से जुड़े थे, उनके दो पैर और चार हाथ थे. फेफड़े, हार्ट और ब्रेन अलग-अलग थे. इन्हें देखने दूर-दूर से लोग आते थे. आपस में पेट से जुड़े हुए थे. गांव के लोग इन्हें देवी का अवतार मानकर पूजते भी थे. इस पर शिवनाथ और शिवराम के पिता और मां को अपने दोनों बेटों पर गर्व होता था. पिता राजकुमार मजदूरी करते हैं घर में पांच बेटियां हैं.
स्कूल के मेधावी छात्र थे दोनों भाई
शिवनाथ और शिवराम अपनी क्लास के मेधावी छात्र थे. हर काम में दोनों भाई एक-दूसरा का पूरा ख्याल रखते थे. जब एक बैठता था तो दूसरे को लेटना पड़ता था, विकलांगों को मिलने वाली साइकिल चलाकर दोनों स्कूल जाते थे. पूरे स्कूल को इनपर नाज था.
दोनों भाइयों को अलग करना था मुश्किल-डॉक्टर
डॉक्टरों का कहना था कि इन दोनों को अलग नहीं किया जा सकता. क्योंकि उनकी जान खतरे में पड़ सकती थी. यही वजह है कि परिवार वालों ने इन दोनों भाइयों के ऑपरेशन के बारे में सोचना छोड़ दिया था.