बलौदाबाजार: सोमवार को मिले 801 नए करोना पॉजिटिव

बलौदाबाजार(सेंट्रल छत्तीसगढ़): जिले में आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है. इसके बावजूद यहां कोरोना पर काबू नहीं पाया जा सका है. दिनोंदिन यहां के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार को जिले में 801 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और एक शख्स की मौत हुई है. वहीं कुल केस अब तक 15,093 पर पहुंच गया है. जिनमें से 10,942 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल यहां एक्टिव केस 3,979 है. मौत का टोटल आंकड़ा 172 पर पहुंच गया है.

Corona Cases at Balodabazar

बलौदाबाजार में कोरोना की स्थिति

CMHO ने बताया कि जिले में आज के नए कोरोना मरीजों को मिलाकर कुल पॉजिटिव की संख्या 15 हजार 093 हो गई है. जिले में अब तक कुल 172 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते राज्य में आधे से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. बलौदाबाजार जिले में भी 11 अप्रैल से टोटल लॉकडाउन किया गया है.

Corona Cases at Balodabazar

बलौदाबाजार में सोमवार को मिले 801 नए कोरोना मरीज

फिलहाल जिले में एक्टिव केस 3,979 हैं. इन मरीजों का इलाज कोविड सेंटर या फिर होम आइसोलेशन में किया जा रहा है.

Corona Cases at Balodabazar

बलौदाबाजार में सोमवार को मिले 801 नए कोरोना मरीजजिले में 4 हजार 595 लोगों का किया गया टीकाकरणCMHO ने बताया कि जिस तेजी से जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उसी तेजी से बचाव कार्य भी किया जा रहा है. जिले में एक दिन पहले 4 हजार 595 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. उन्होंने बताया कि सभी को वैक्सीन लगवाना जरूरी है, क्योंकि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. टीकाकरण होने पर लोगों को कोरोना से बचाना आसान होगा. उन्होंने बताया कि जिले में अभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके लिए जिले में 130 टीकाकरण केंद्र खोले गए हैं.

Corona Cases at Balodabazar

बलौदाबाजार में सोमवार को मिले 801 नए कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. सोमवार को 107 लोगों की मौत हुई है और 13,576 नए मरीज मिले हैं. सोमवार को एक्टिव केस की संख्या 98,856 पहुंच गई है.

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

  • रायपुर-24107
  • दुर्ग-17878
  • राजनांदगांव-9765
  • बिलासपुर-5576
  • महासमुंद-4181Corona Cases at Balodabazarबलौदाबाजार में कोरोना केसेज

प्रदेश में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या-