बलरामपुर: गेयुर नदी में अनियंत्रित होकर गिरी ट्रक, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं, चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित..

बलरामपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : जिले के राजपुर NH343 मुख्य मार्ग पर मंगलवार को गेयुर नदी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर गिर गया. ट्रक में केबल लदा हुआ था. घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है. ट्रक जिस रास्ते से जा रहा था, वह सड़क बहुत ज्यादा खराब है और ट्रक भी ओवरलोड था.

जानकारी के मुताबिक चालक और परिचालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचा ली है. माना जा रहा है कि ट्रक चालक को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है और ट्रक को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है.

1 सप्ताह के भीतर दूसरा हादसा

पुलिस ने बताया कि ट्रक में केबल तार भरा हुआ है. यह ट्रक अंबिकापुर से झारखंड की ओर जा रहा था, लेकिन रास्ता खराब होने कारण यह हादसा हुआ है. हालांकि अच्छी बात ये रही कि चालक और परिचालक सुरक्षित है. बता दें, पिछले 1 सप्ताह के भीतर नदी में वाहन गिरने की ये दूसरी घटना है. इससे पहले महानदी में भी एक वाहन गिरी थी, जिसमें चालक की मौत हो गई थी. इन दोनों घटनाओं के पीछे के कारण खराब सड़क को माना जा रहा है.

7 लोग हुए थे गंभीर रूप से घायल

इससे पहले बीते 19 सितंबर को बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पास एक सड़क हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. परसापानी गांव में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी, जिसमें 7 लोगों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही थी.