कांकेर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): जिले में एक प्रोफेसर ने LLB की छात्रा को अपने सरकारी क्वॉर्टर में बंधक बना लिया. आरोपी प्रोफेसर छात्रा से छेड़खानी करने लगा तो शोर सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कई बाद दरवाजे पर दस्तक दी. लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया. हालांकि घंटेभर बाद आरोपी ने दरवाजा खोला. अंदर कमरे की तलाशी ली गई तो छात्रा मिली. पुलिस ने छात्रा को सखी सेंटर भिजवा दिया है. छात्रा की शिकायत पर आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है.र
कांकेर PG कॉलेज में नरेंद्र साहू प्रोफेसर (Kanker Professor Narendra Kumar Sahu ) है. जो कॉलेज कैंपस में बने क्वॉर्टर में रहता है. आसपास के लोगों ने उनके क्वॉर्टर से किसी युवती के चिल्लाने की आवाज सुनी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर SDOP चित्रा वर्मा, TI शरद दुबे टीम के साथ मौके पर पहुंचे. काफी कोशिश के बाद दरवाजा नहीं खुला तो SDOP ने इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन और प्राचार्य को दी. घंटे भर की मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया गया.
कांकेर पीजी कॉलेज के एलएलबी का प्रोफेसर गिरफ्तार
बीते शाम से छात्रा प्रोफेसर के घर में थी
छात्रा ने बताया कि वो प्रोफेसर के घर बीती शाम से थी. उसे जाने भी नहीं दिया जा रहा था. पुलिस को दिए गए बयान के आधार पर प्रोफेसर के खिलाफ देर शाम FIR दर्जकर छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि प्रोफेसर का कहना है कि उसकी कोई गलती नहीं है.
विवादों से जुड़ा है प्रोफेसर नरेंद्र साहू का कार्यकाल
प्रोफेसर नरेंद्र कुमार साहू 2017 से कांकेर कॉलेज में पदस्थ है. तब से कार्यकाल विवादों से जुड़ा हुआ है. इनके खिलाफ छात्राओं से दुर्व्यवहार का आरोप लगता रहा है. इसको लेकर विवाद भी हो चुका है. कॉलेज स्टॉफ से भी विवाद की बात सामने आई है. प्रोफेसर हमेशा प्रैक्टिकल और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में नंबर कम देने की धमकी देकर उनसे दुर्व्यवहार करता था.
पारिवारिक विवाद के बाद पत्नी और बच्चे भी नहीं रहते साथ
प्रोफेसर की पत्नी पिछले छह माह से अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके में रह रही है. दोनों के बीच परिवारिक विवाद चल रहा है. पत्नी ने प्रोफेसर के खिलाफ सखी सेंटर में शिकायत की है. बताया जा रहा है विवाद के निपटारे के लिए दो बार सखी सेंटर में उसे बुलाया गया लेकिन वह नहीं गया.