प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र सिवनी के सामने कीचड़ आमजन के लिए बना मुसीबत…

गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- स्वच्छ भारत मिशन को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भले पूरे देश में मुहिम चलाई हो छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश सरकार एवं पंचायत ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के द्वारा जनमानस के ग्रामीण एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कितना भी विस्तार करने के लिए संकल्पित रहे पर जमीनी हकीकत देखें तो आज भी सभी दावे फेल नजर आता है,
हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ की चर्चित और ऐतिहासिक विधानसभा सीट मरवाही और जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के ग्रह ग्राम सिवनी की जहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी के सामने कीचड़ से गंदगी दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिससे ग्रामीणजन यहां की लचर व्यवस्था को देखकर हैरान और परेशान हैं, बता दे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी में आने जाने वाले मरीजो बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है, इस गली से होकर स्कूल को जाने वाले बच्चे अब घूम कर स्कूल जाने को विवश है, आवागमन करने वाले राहगीर भी यहां की लचर व्यवस्था को देखकर कोसते दिखाई देते हैं,

दरअसल ग्राम पंचायत सिवनी के पानी टंकी का पाइप फट चुका है, जिसके कारण पानी लगातार बेतहाशा बहते रहता है, कोई भी सक्षम जिम्मेदार जनप्रतिनिधि इसकी सुधि लेने वाला नहीं है,

इस संबंध में ग्राम पंचायत सिवनी सरपंच लखन सिंह कंवर से जब सवाल करना चाहा तो कोई संपर्क नहीं हो पाया,

वही जनपद सदस्य द्वारे केवट से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि शासन की हर योजना आम जनता के हित के लिए है, प्रशासन को इसकी तत्काल संज्ञान लेना चाहिए,

वह जिला पंचायत सदस्य एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शुभम पेद्रो ने कहा कि नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है, इस प्रकार लचर व्यवस्था पर प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए,

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विकास को पहली प्राथमिकता के आधार पर नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही बनने के बाद करोड़ों रुपए की सौगात देकर क्षेत्र के लिए खजाना खोल दिया गया है,‌ वही ग्राम पंचायत सिवनी की लचर व्यवस्था के परिणाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी के सामने ही कीचड़ और गंदगी दिनोंदिन बढ़ना कई सवाल के घेरे में लाकर खड़ा करती है, अब देखना यह होगा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल एवं पंचायत ग्रामीण विकास व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के द्वारा आम जनमानस को प्राथमिक और स्वास्थ संबंधी सुविधाओं के विस्तार के बाद भी छत्तीसगढ़ की चर्चित और ऐतिहासिक विधानसभा सीट मरवाही और कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के ग्रह ग्राम पंचायत सिवनी की की तस्वीर कब बदलती है, यह जानना सुनिश्चित होगा,