कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- हरदी बाजार पाली विकासखंड के संकुल आमगांव अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला डिंडोलभांठा के 4 बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय में हुए चयन प्राथमिक शाला डिंडोलभांठा बहुमूल्य आदिवासियों की बस्ती है जोकि यहां पदस्थ शिक्षक नवीन कुमार अनंत के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन से यहां की आदिवासी गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की मंशा से लगातार कोरोना काल से लेकर मेहनत करते हुए आज 5 बच्चों में से 4 बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए सलेक्शन हुए जिसमें कुमारी आशा कश्यप, डुमन सिंह, सुनैना कंवर, आदित्य शरण मरकाम यह चारों बच्चे जवाहर नवोदय के लिए चयन हुए शिक्षक नवीन कुमार अनंत ने बताया कि मेरा मंशा था कि यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना है जिसमें से 5 बच्चो को चयन किए और पहली बार डिंडोलभांठा जैसे गांव से 4 बच्चों की मेहनत व लगन से जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुए है, हमेशा अपने स्कूल के बच्चों को लगातार कोचिंग क्लास करा रहा था, जिसमे हरदी बाजार के कल्पना कोचिंग क्लास टीचर अन्नपूर्णा शर्मा का विशेष योगदान रहा , नवीन कुमार अनंत के द्वारा गांव में जा कर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की जागरूकता पालको को कराई नवीन आनंद ने यह भी बताया कि जो आज 4 बच्चे चयन हुए हैं यह इसकी मेहनत के साथ खंड शिक्षा अधिकारी डी लाल के मार्गदर्शन व स्कूल के स्टॉप शिक्षको की मेहनत लगन से शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ता हुआ कार्य सफल हुआ है, चारों बच्चों को उनकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया और इसी तरह हर वर्ष डिंडोलभांठा के बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण कराना है ,आज बच्चो के उज्जवल भविष्य को देखकर क्षेत्र में खुशी की लहर है ।।