पोड़ी उपरोड़ा के उप स्वास्थ्य केंद्र रावा में हमेशा लटका रहता है ताला , कर्मचारी रहते हैं नदारद , उप स्वास्थ्य केंद्र समय पर नहीं खुलने के कारण ग्रामवासी है परेशान

( लल्लू ) तुमान – कोरबा जिले से लगभग 70 किलोमीटर दूरी पर पोड़ी उपरोड़ा के रावा उप स्वास्थ्य केंद्र समय पर नहीं खुलने के कारण ग्रामवासी परेशान , स्वास्थ्य केंद्र पर हमेशा लटका रहता है ताला ,कर्मचारी रहते हैं नदारद


उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नहीं होने के कारण पदस्थ कर्मचारी हमेशा की तरह नदारद रहते हैं. पदस्थ कर्मचारी आर एच ओ रामकिशून निषाद द्वारा मोबाइल पर संपर्क करने से बताया गया कि मैं घर से आ रहा हूं रावा उप स्वास्थ्य केंद्र 10:00 बजे तक नहीं खुला था ,रामकिशून निषाद द्वारा बताया जा रहा था की मेरा फील्ड ड्यूटी सरुतापारा है लेकिन वह फोन करने पर बताया कि मैं घर से आ रहा हूं पदस्थ कर्मचारी द्वारा अधिकारियों का आंख में धूल झोंकने का काम कर रहा ,स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी द्वारा देखना है की पदस्थ कर्मचारी के ऊपर क्या कार्यवाही की जाती है