पेन्ड्रा : वन मितान जागृति द्वारा वन बचाव को लेकर स्कूली बच्चो व शिक्षक शिक्षिकाओं को दी गई जानकारी.. प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बच्चों को किया गया पुरस्कृत.

पेन्ड्रा 3 नवम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : मरवाही वन मंडल के वन अधिकारी शर्मा व उप वन मंडल अधिकारी मरकाम, निराला के मार्गदर्शन पर वन परीक्षेत्र पेंड्रा मरवाही वन मंडल के वन परीक्षेत्र पेंन्डा मैं वन मितान जागृति 2022 के तहत 1 दिसंबर को कोटगार जंगल में कोटगार हाई स्कूल के 70 बालक बालिकाओं एवं प्रिंसिपल व चार शिक्षिका तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के निगरानी में कार्यक्रम रखा गया।

इस कार्यक्रम में फारेस्ट मास्टर ट्रेनर के द्वारा वनों के बचाव सुरक्षा, वनों से लाभ, वनों से प्राप्त होने वाले वनोपज के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई। तथा बच्चों को ग्रुप में बनाकर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय ग्रेड बनाकर प्रश्न पूछा गया जो ग्रुप में प्रथम आया उसे पुरस्कार व प्रमाण पत्र वन विभाग द्वारा प्रदान किया गया। वन मितान जागृति 2022 वन परिक्षेत्र पेंड्रा के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।