कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर 6 सूत्री ज्ञापन अनुभागीय अधिकारी पाली को सोपा गया. संघ के ब्लॉक इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने 6 सूत्री मांग जिसमें मुख्य रूप से समस्त जिला एवं तहसील स्तर पर पेंशनर कार्यालय भवन, मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन 2000 की धारा 49 अधिनियम 6 को छत्तीसगढ़ राज्य से विलोपन, पेंशनरो को आयु अनुसार पेंशन राशि में वृद्धि,प्रतिमाह ₹1000 मेडिकल भत्ता, राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठ महिलाओं के अनुरूप 50% रेलवे यात्रा पर छूट प्रदान किया जाए ,केंद्र सरकार द्वारा देय तिथि से से ही डीए/डी आर यथावत प्रदान किया जाए,शामिल है. तहसील शाखा पाली के इस प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक एन एल कुटारे, अध्यक्ष बी एल साहू, सचिव जी पी यादव, कोषाध्यक्ष जे ऐस मरावी,उपाध्यक्ष द्वय एल एन शर्मा, पी डी मानिकपुरी, डी एस बैस, व्ही डी आर वैष्णव आदि शामिल है.