पूर्व सीएम रमन सिंह ने जूदेव की प्रतिमा बनवाने की घोषणा की थी, लेकिन सात साल पूरा होने के बाद भी जूदेव की प्रतिमा नहीं बनी.

जशपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनवाने वाले भाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की उपेक्षा की जा रही है. जशपुर में उनकी विशाल प्रतिमा के निर्माण का काम उनके निधन के 7 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया. इस प्रतिमा को लेकर अब भाजपा-कांग्रेस आमने सामने है. भाजपा ने कांग्रेस पर फंड नहीं देने का आरोप लगाया है, तो वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर ही सवाल खड़े किए हैं. दूसरी ओर नगर प्रशासन फंड नहीं आने की बात कह रहा है.

दरअसल, बीजेपी के कद्दावर नेता दिलीप सिंह जूदेव का निधन 14 अगस्त 2013 को हुआ था, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में जशपुर और कुनकुरी में जूदेव की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी, लेकिन भाजपा की सरकार जाने के बाद यह काम पूरा नहीं हो पाया. नगर पंचायत कुनकुरी में प्रतिमा का अनावरण भी हो गया, लेकिन जशपुर जिला मुख्यालय में प्रतिमा का काम अधूरा पड़ा है.

BJP-Congress counter attack in Dileep Singh Judeo statue case in jashpur

दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर छिड़ी जंग

स्थानीय लोगों में नाराजगी

नगर पालिका को प्रतिमा के लिए 41 लाख की स्वीकृति मिली थी, लेकिन 20 लाख रुपए का फंड ही नगर पालिका को अब तक मिल पाया है. 2017 के बाद इस काम का फंड जारी नहीं हो पा रहा. इससे निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर बेहद नाराजगी है. स्थानीय लोगों का कहना है की स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव ने जशपुर को देशभर में पहचान दिलाई थी.

Late BJP leader Dilip Singh Judeo

बीजेपी के कद्दावर नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव

भाजपा जब सत्ता में थी तो नहीं बनवा पाई प्रतिमा

लोगों का कहना है कि भाजपा जब सत्ता में थी तो उन्होंने कभी प्रतिमा के काम को पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. इसका काम करा रहे ठेकेदार और नगर पालिका के सीएमओ का कहना है कि फंड की वजह से काम पूरा करने में दिक्कतें आ रही हैं. फंड आते ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर लगाया फंड नहीं देने का आरोप

वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर फंड नहीं देने का आरोप लगाया है, तो वहीं संसदीय सचिव यूडी मिंज ने भाजपा पर ही सवाल खड़े किए हैं. संसदीय सचिव ने कहा कि भाजपा शासन में प्रतिमा के लिए सिर्फ घोषणा की गई थी. कांग्रेस सरकार आने के बाद इस काम के लिए फंड जारी किया गया है. संसदीय सचिव ने नगर पालिका में भाजपा का कब्जा होने के बावजूद स्वर्गीय जूदेव की प्रतिमा के लिए कोई पहल नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने जल्द ही प्रतिमा का निर्माण कार्य पूर्ण होने की बात कही है.

दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा के लिए जारी नहीं हुआ फंड

बता दें कि साल 2013 से 2017 तक सत्ता में रहने वाली भाजपा ने 5 साल में घोषणा के बाद भी दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा के लिए फंड जारी नहीं किया. अब कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद इसके लिए फंड जारी किया. इस पूरे मामले पर भाजपा बैकफुट में नजर आ रही है. बहरहाल अब देखना होगा कि आखिरकार प्रतिमा का निर्माण कार्य कब तक पूरा हो पाता है.