पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक जायसवाल ने लगाया कांग्रेस सरकार और वर्तमान विधायक पर विकास कार्यों की श्रेय लेने का आरोप, पुरुषोत्तम कंवर विधायक कटघोरा

कोरबा (डेक्स) :- हमें यह कहते हुए शर्मिंदगी महसूस हो रही है की आपकी जानकारी में है या नहीं आपने जो आज हरदी बाजार बायपास मार्ग रतिजा,रेकी,बमनी कोना का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किए हैं यह पिछले कार्यकाल में डॉ रमन सिंह की सरकार में पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन के अथक प्रयासों एवं पूर्व सांसद डॉ बंसीलाल महतो जी के प्रयासों से सीएसआर मद से लगभग 88 करोड़ रुपए वर्षों पहले स्वीकृति प्रदान किया गया था जिसका कलेक्टर को निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी के माध्यम से दिया गया था हरदी बाजार बायपास मार्ग के लिए लगभग 88 करोड़ स्वीकृति पश्चात जो आसपास के ग्रामीणों से जमीन की खरीदी बिक्री प्रारंभ हो गई थी कार्य प्रगति पर था माननीय विधायक जी छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता ने जिस विश्वास के साथ आपको सत्ता की चाबी सौंपी

है उस पर आप खरा उतरने का प्रयास कीजिए सबसे पिछड़ी हुई विधानसभा पूर्वर्ती डॉ रमन सिंह और छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व संसदीय सचिव रहे पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा था जब से आप उक्त पदों पर आसीन हुए हैं 1 वर्ष अंतराल हो गया है कटघोरा विधानसभा में विकास कार्य ठप्प पड़ गया है जनता जानना चाहती है कि आप इन 1 वर्षों में कौन से विकास कार्य किए कौन सी उपलब्धि हासिल किए हैं कटघोरा में कृषि महाविद्यालय पूर्वर्ती डॉ रमन सिंह की सरकार में बजट में शामिल किया गया था जिसको भी आपने शुभारंभ कर केवल केवल श्रेय लेने की होड़ आप और आपकी सरकार में लगी है मैं मीडिया के माध्यम से अवगत कराता हूं की नए से नए कार्य आप कीजिए जिससे कटघोरा विधानसभा के आम जनमानस में किसी योजना का लाभ मिले या विकास कार्यों का लाभ प्राप्त हो भाजपा सरकार में किए गए कार्यों एवं उनकी उपलब्धियों का श्रेय लेना छोड़ दीजिए ।