कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना / कटघोरा :- छुरी तथा कोरबा जिले की खराब हो चुकी सड़कों को लेकर 17 तारीख को भाजपा के धरना प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने बैठक बुलाई, कहा कल से छुरी की सड़कों वैकल्पित सुधार प्रारम्भ कर दिया जाएगा, कोरोना वायरस को लेकर धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया। सड़क को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 17 मार्च को धरना प्रदर्शन किए जाने के संबंध में आज भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों की बैठक कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी के सभाकक्ष में रखी गई।
इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा सूर्यकिरण तिवारी, PWD के SDO रहमान, तहसीलदार रोहित सिंह व भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन उपस्थित रहे। इसमें छुरी, कटघोरा, पाली, व उरगा की खराब हो चुकी सड़क को लेकर चर्चा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी ने बताया कि बैठक में कोरोना वायरस को लेकर कल 17 तारीख को होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। PWD के SDO रहमान ने बताया की कल से छुरी का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिससे आने जाने की वैकल्पित व्यवस्था बन सके तथा एक माह के भीतर टेंडर के खुलते ही पाली, कटघोरा, छुरी तथा उरगा की सड़कों का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रशासन को अवगत करा दिया गया है कि कल के धरना प्रदर्शन को स्थगित कर यदि कल से सड़क का मरम्मत कार्य नहीं प्रारम्भ किया जाता है, तो 23 तारीख को मेगा ब्लॉक कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा…