पूर्व महापौर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम की शिला पट्टिका से ढका गया गटर, ये बर्दाश्त नहीं :- हितानंद अग्रवाल

   

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सहित भाजपा प्रतिनिधि मंडल बुधवारी सामुदायिक भवन का निरीक्षण करने पहुंचे थे, इस दौरान निगम द्वारा निर्मित किसी भी सार्वजनिक भवनों में उसकी पहचान उसमें लगी शिला पट्टिका से होती है,जिनमें किस जनप्रतिनिधि के द्वारा उसका उद्घाटन किया गया वह उल्लेखित होता है नगर निगम के बुधवारी क्षेत्र अंतर्गत बड़ी लापरवाही देखने को मिली है पूर्व महापौर लखन देवांगन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम की शिला पट्टिका से बुधवारी स्थित आंगनबाड़ी में गटर को ढका गया है, नगर निगम के पूर्व महापौर लखन देवांगन के द्वारा अपने कार्यकाल में बुधवारी स्थित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया था,इसमें उनका एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम की शिला पट्टिका लगी हुई थी लेकिन वर्तमान में नगर निगम के सफाई कर्मियों की उदासीनता एवं लापरवाही की वजह से उक्त शिला पट्टिका को निकाल कर पास में ही गटर के ढक्कन के रूप में उपयोग किया जा रहा है |

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के द्वारा इस मुद्दे पर घोर आपत्ति जताते हुए कहा गया कि इस तरह का कृत्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अपमान है जिस पर नगर निगम आयुक्त को इस मामले को संज्ञान में लेकर दोषी कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है|

इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, कोसबाड़ी मंडल उपाध्यक्ष राजेश सोनी, पूर्व पार्षद पंकज देवांगन, महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वाति कश्यप, महामंत्री पुष्पकला साहू, युवा नेता बद्री अग्रवाल सहित भाजपाइयों ने अपना रोष व्यक्त किया |