पूर्व क्रिकेटर व् यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का कोरोना से निधन

लखनऊ (सेंट्रल छत्तीसगढ़) ब्यूरो रिपोर्ट : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का कोरोना संक्रमण से रविवार को निधन हो गया. वह 73 साल के थे.

कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान किडनी फेल होने के बाद उनका निधन हो गया.

  • भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान लंबे समय तक सुनील गावस्कर के सलामी जोड़ीदार रहे. वो दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थे.भारतीय टीम की ओर से साल 1969 में चेतन चौहान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 सितंबर 1969 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. चेतन चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में 31.58 की औसत से 2084 रन बनाए. उनका टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 97 रन रहा. वनडे में उन्होंने कुल 7 मैच खेले और 21.86 की औसत से 153 रन बनाए.

चेतन ने अपने 16 साल के करियर में 179 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 11,143 रन बनाए. चेतन ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं और 2084 रन बनाए. वहीं भारत के लिए उन्होंने सात वनडे मैच भी खेले.