
नई दिल्ली (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कैप्टन सतीश शर्मा का बुधवार को गोवा में निधन हो गया. शर्मा लंबे समय तक अमेठी लोकसभा क्षेत्र में गांधी परिवार के प्रतिनिधि रह चुके थे. 73 साल के शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी माने जाते थे. शर्मा जनवरी 1993 से दिसंबर 1996 तक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री रहे थे. इसके अलावा वह कई संसदीय समितियों के भी सदस्य रहे थे.
शर्मा के निधन पर कांग्रेस के कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. जितिन प्रसाद ने शर्मा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर लिखा कि- “कैप्टन सतीश शर्मा के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. वह अपने से छोटे सहकर्मियों के साथ हमेशा नरमी से बात करते थे और उनकी हौसलाअफजाई भी करते थे. उनकी याद आएगी. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
जितिन प्रसाद का ट्वीट
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी शर्मा के साथ अपनी आखिरी मुलाकात की तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में कैप्टन सतीश शर्मा के साथ भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स भी हैं. लांबा ने लिखा कि- “कैप्टन सतीश शर्मा के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उनके साथ मेरी आखिरी मुलाकात की तस्वीरें. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
अलका लांबा ने किया ये ट्वीट
कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि “कैप्टन शर्मा ने समर्पण और निष्ठा को महत्व दिया. परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना.”