पुलिस परिवार की मांगों पर विचार के लिए बनी हाई पावर कमिटी, सीएम ने दिए निर्देश


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-
पुलिस परिवारों की मांगों (Police Families Demand) पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री ने हाई पावर कमेटी (High Power Committee) बनाई है. एडीजी हिमांशु गुप्ता की अगुवाई में कमेटी पुलिस परिवारों की सभी मांगों पर विचार करेगी और राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

इससे पहले कल खुद डीजीपी अशोक जुनेजा (DGP Ashok Juneja) ने भी पुलिस परिवारों से मुलाकात की थी और उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था. बावजूद इसके पुलिस परिवारों ने अपना आंदोलन समाप्त नहीं किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने पुलिस परिवारों की मांगों पर विचार करने के लिए एक हाई पावर कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनी कमेटी में एडीजी हिमांशु गुप्ता (ADG Himanshu Gupta) चेयरमैन होंगे. जबकि बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी बीएल ध्रुव और एआईजी मिलन कुर्रे सदस्य होंगे. यह कमेटी जल्द से जल्द पुलिस परिवारों के साथ बात कर उनकी मांगों के संदर्भ में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी.