जशपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): जशपुर पुलिस (Jashpur police) ने लाखों की ठगी (cheating) के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested ) किया है. दोनों आरोपी खुद को मंत्रालय का कर्मचारी (Ministry employee) बताकर नौकरी (Job) लगाने की बात कही थी.
इसके एवज में दोनों ने लाखों की ठगी की घटना को अंजाम दिया था. दोनों आरोपी जशपुर(Jashpur), अंबिकापुर (Ambikapur) सहित अन्य जिलों में ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. दोनों नाम बदल-बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष हैं.
पुलिस के अनुसार (according to police) आरोपियों ने राजधानी सहित कई जिलों में मंत्रालय का सचिव (secretary of the ministry) बताकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा (job hoax) दिया. लखों की ठगी की. गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को जशपुर जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों का गिरोह काफी शातिर था. वे अपने ग्राहकों को मंत्रालय बुला कर उन्हें नौकरी का झांसा दिया करते थे.
नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
इन बदमाशों ने बेरोजगार युवाओं से लगभग लाखों रुपयों की ठगी की है. गिरोह के पकड़े जाने का खुलासा करते हुए कुनकुरी एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रायपुर सहित कई जिलों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि बगीचा क्षेत्र के ग्राम पकरीकछार की रहने वाली सीमा एक्का ने नौकरी लगाने का झांसा देकर माह जून 2021 में 02 लाख रुपए ठगी करने की शिकायत (complaint of fraud) थाने में दर्ज कराई थी.
रायपुर जिले का ये थाना चाकूबाजी में है अव्वल, आरोपियों में ज्यादातर नाबालिग
करीब एक दर्जन लोगों से मिली थी शिकायत
अन्य 10 लोगों ने भी इसी प्रकार ठगी करने की शिकायत पुलिस के यहां की थी. उन्होंने बताया कि मामले में पूर्व में दो आरोपी रोहित खाखा एवं विवेक सोनी को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनके पास से ठगी की रकम से खरीदी गई 1,70000 की मोटरसाइकिल भी जब्त की थी. प्रकरण का मुख्य आरोपी मोजाहिद अनवर को घेराबंदी कर छत्तीसगढ़ ओडिसा सीमा लवाकेरा से 9 अक्टूबर को एवं आरोपिया कु. केसरी तिर्की को उसके निवास से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया.
पूछताछ में उक्त ठगी की घटना को मोजाहिद अनवर, रोहित खाखा, विवेक सोनी एवं केसरी तिर्की द्वारा मिलकर घटित करना स्वीकार किया गया. आरोपियों द्वारा प्रार्थिया सीमा एक्का सहित कुल 10 लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर कुल 19 लाख रुपए की ठगी की गई है. आरोपी से पूछताछ में उक्त ठगी की गई रकम में से 15 लाख रुपए मोजाहिद अनवर द्वारा अपने पास रख कर अपने पिता के नाम से 14 लाख 50 हजार में सेकेण्ड हैण्ड इनोवा क्रिस्टा खरीदने की बात स्वीकार की गई. बचत राशि 50 हजार रुपए को घूमने-फिरने में खर्च किया.