कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय :- पुलिस लाइन में एक सप्ताह के भीतर पुलिस कर्मी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का दूसरा मामला सामने आने से खलबली मच गई हैं। दरअसल पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक वीरेन्द्र रात्रे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिले के पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद विभागीय अधिकारियों की नींद भी उड़ गई है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक के बंगले में पदस्थ आरक्षक एल गोविंदा राव ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अपने घर पर फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। वही सप्ताह भर बाद पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विजेंद्र रात्रे ने भी अपने घर पर खुदकुशी कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि घर के अंदर उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली! जिसकी सूचना रामपुर चौकी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर शंकर नगर में पुलिस मौके पर पहुची और जांच उपरांत कमरे को सील कर दिया है। सूत्रों की माने तो आरक्षक को शराब की लत थीं ।फिलहाल आरक्षक ने आत्महत्या इसकी जानकारी अपर्याप्त है। वही पुलिस विभाग में घट रही सिलसिले वार आत्महत्या के इस मामले को पुलिस कप्तान द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है। सीघ्र ही विभाग में पदस्थ आदतन शराबी, जुवा सट्टा में लिप्त कर्मियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। ताकि इनका समय काउंसलिंग किया जा सके।