बिलासपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): कोटा थाना क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल गुमा देने पर नाराज बेटी ने अपने पिता की हत्या कर दी. इसके बाद बेटे ने उसकी लाश को आंगन में ही दफना दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटी और उसकी मां मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कंचनपुर के टिकरापारा में रहने वाले मंगलू धनुहार के घर के सामने खोदे गए कब्र से पुलिस को उसकी लाश बरामद हुई है. मृतक मंगलू धनवार 58 साल का था. दरअसल इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को तब लगी जब पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच पड़ताल की. जिसमें हत्या का खुलासा हुआ. पड़ोस में रहने वालो परदेसीन बाई धनुवार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी.
मोबाइल गुमने से नाराज थी बेटी
जानकारी के मुताबिक देर शाम मंगलू का अपनी बेटी दिव्या धनुवार से विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि दिव्या प्रेम विवाह की थी. जिसे लेकर उसकी अपने पिता से कहासुनी होते रहती थी. पड़ोसी परदेसीन के के मुताबिक दिव्या कुछ दिनों के लिए गांव आई थी. इस दौरान उसके पिता से उसका मोबाइल गुम हो गया. जिसके चलते वह पिता से नाराज हो गई.
घर के आंगन में दफनाई लाश
पिता मंगलू ने दिव्या का मोबाइल ढूंढा. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसका मोबाइल नहीं मिला. इसे लेकर नाराज दिव्या ने अपने पिता के सिर पर पत्थर और डंडे से वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अपने पिता की जान लेने के बाद दिव्या को होश आया तो उसने अपने गुनाह को छुपाने के लिए लाश को चादर में लपेटा और घर के आंगन में गड्ढा कर उसे दफना दिया.
मां और बेटी हो गई थी फरार
घटना को अंजाम देने के बाद अपनी मां और बच्चों को लेकर दिव्या फरार हो गई थी. जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्र से निकाला और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं हत्या करने के बाद फरार दिव्या धनुवार और उसकी मां को पुलिस ने काफी तलाश करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.